22 जुलाई से विभिन्न टीका केंद्रों पर ऑनलाइन व वॉक इन मोड में दिया जाएगा टीका
▪️टीकाकरण के लिए सेंटर पर पहुंचने वाले लाभुकों से विधि व्यवस्था के संधारण में सहयोग अपेक्षित, शत प्रतिशत लोगों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु जिला प्रशासन दॄढ संकल्पित
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड टीकाकरण कार्य 22 जुलाई से पुनः प्रारम्भ किया जाएगा, आज मध्य रात्रि को राज्य स्तर से 13,000 कोविशील्ड का डोज जिले को प्राप्त होगा… यह जानकारी वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से पूर्व की तरह विभिन्न टीका केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कार्य ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग व वॉक इन मोड में संचालित किया जाएगा जिसकी जानकारी जिलेवासियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया व अन्य उपयुक्त माध्यमों से दी जाएगी। जिला प्रशासन समस्त जिलेवासियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित करने हेतु कृत संकल्पित है ऐसे में लाभुकों से भी अपेक्षित है कि वे टीका केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे ताकि सुगमतापूर्वक टीकाकरण कार्य को संचालित किया जा सके। साथ ही सेंटर पर कोविड अनुचित व्यवहार यथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, बिना मास्क के सेंटर पर नहीं आने तथा नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सैनिटाइज करने की अपील की जाती है ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें। वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर देखने को मिल रही है लेकिन खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, हमें कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए काफी सजग रहना है। उन्होंने स्पष्ट किया की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने में टीकाकरण काफी कारगर उपाय है, ऐसे में समस्त जागरूक जिलेवासियों से टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जाती है ताकि शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण का लाभ दिलाते हुए जिले को कोरोना संक्रमण से पूर्णतः सुरक्षित किया जा सके।
Comments are closed.