JAMSHEDPUR
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने हमेशा की तरह आज फिर बीजेपी सरकार पर तंज कसा और कहा “अब की बार…बस कर यार”.
समर्थकों ने साकची में डॉ. अजय का पोस्टर भी लगाया है, जिसमें विभिन्न मुद्दों को बताया गया है.
डॉ अजय ने मोदी सरकार के झूठे वादों पर कहा, 2 करोड़ रोजगार तो दूर,12 करोड़ नौकरी गई, काला धन वापस तो दूर, स्विस बैंक काले धन से मालामाल हुई, 15 लाख तो दूर, खाते शुन्य हो गए, पेट्रोल 70 तो दूर, 112 हो गया, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ तो दूर, बेटियों को असुरक्षित और असहाय छोड़ दिया, गांवों में ब्रॉडबैंड तो दूर, लोगों के पास फोन रिचार्ज करने के पैसे नही.
आपको बता दें कि डॉ अजय ऐसे मुद्दों को उठाते रहे हैं और उनके समर्थक जमशेदपुर और रांची में अलग-अलग जगहों पर इस तरह के बैनर लगा रहे हैं.
Comments are closed.