JAMSHEDPUR-तरणजीत के हत्यारों की जल्द हो गिरफ़्तारी – काले
काले ने प्रधानमंत्री , गृह मंत्री , विदेश मंत्री , अर्जुन मुण्डा एवं अन्य को ट्वीट के माध्यम से जल्द न्याय दिलाने की अपील भी की ।
JAMSHEDPUR
शहर के तरणजीत सिंह सैमी की फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी इस बाबत भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने तरणजीत के मामा वरिष्ठ समाजसेवी गुरदीप सिंह पप्पू के सीताडेरा स्थित आवास पर गएं और शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी एवं काले ने इस निर्मम हत्या के बाबत ट्विट करके भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , अमित साह , अर्जुन मुण्डा एवं विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से न्याय दिलाने की मांग की साथ ही पूरी जानकारी केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा को दी एवं जल्द जांच हो और अपराधियों पर त्वरित कठोर कार्यवाही हो इसके लिये सहयोग करने की गुज़ारिश की ।
गुरदीप सिंह पप्पू के आवास दिन भर गहमा गहमी लगी रही , शोक में डूबे परिवार से मिलने आज भी शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए , इनमे तख़्त हर मंदिर साहेब पटना के सरदार इंद्रजीत सिंह , पूर्व विधायक कुणाल सारंगी , सरदार शैलेन्द्र सिंह , समाजसेवी शिवशंकर सिंह , सतबीर सिंह सोमू , सिरे सिंह , अखिलेश पाण्डेय , कुलविंदर सिंह , चंचल सिंह भाटिया आदि प्रमुख थे।
Comments are closed.