कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छात्रों के शिक्षण संस्थान खोले जाएँ । :- मंजू सिंह

114
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

भारतीय जनतंत्र महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह नें बयान जारी कर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि सरकार अब शिक्षण संस्थान को खोलने की अनुमति दें। उन्होंने शिक्षा मंत्री का भी इस विषय पर ध्यान आकृष्ट किया है और सभी को इस विषय पर मंथन करने का आग्रह किया है । पिछले वर्ष से ही सभी शिक्षण संस्थान बंद है। शिक्षा जगत को कोरोना वायरस से सबसे बड़ी क्षति हुई है। मेरा यह मानना है कि ऑनलाइन क्लासेस चल रही है लेकिन बच्चों का विद्यालय, महाविद्यालय जाकर शिक्षा प्राप्त करना एक अलग ही अनुभव है ।मोबाइल के द्वारा शिक्षा ग्रहण करना बच्चों के लिए उतना फलदायक नहीं है ।
छात्र भी अब इस तरह के जीवन से उब गए हैं। श्रीमती मंजू सिंह ने सरकार से कहा की कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय और महाविद्यालय को खोलने का आदेश दें अथवा कम से कम नौवी कक्षा से ऊपर विद्यालय को खोलने की अनुमति प्रदान करें । शिक्षा का संबंध सीधे देश के विकास से हैं। बहुत सारी तकनीकी कॉलेज भी बंद हैं उन्हें भी खोलने पर आप विचार करें। छोटे शहरों में स्थित संस्थानों का बहुत बुरा हाल है। भारत जैसे युवा देश जिसमें छात्रों की संख्या इतनी अधिक है यह स्थिति चिंताजनक है। वर्तमान प्रणाली से कई परिवार जन मानसिक तनाव की स्थिति में आ गए हैं। छात्र घरों में कैद हैं जिससे सामाजिक दूरी बना रहे हैं। अतः आज सरकार समाज और संस्थान सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More