जमशेदपुर। संस्था पैगाम ए अमन महिला विंग की बैठक सीतारामडेरा में कमलजीत कौर की अध्यक्षता में हुई। प्रीतपाल सिंह सैनी एवं उसकी बेटी के आत्महत्या प्रकरण को सभ्य समाज के चेहरे पर तमाचा बताया गया। उनके अनुसार परिवार में ही महिला सबसे सुरक्षित महसूस करती है लेकिन परिवार में यदि दुशासन और दुर्योधन है तो कानून के रास्ते से उसका खात्मा जरूरी है। देश का कानून महिलाओं के हक में है ।
प्रितपाल सिंह की पत्नी एवं बेटी तथा बुजुर्ग मां पिता के प्रति संवेदना जताते हुए बैठक में कहा गया कि देश का कानून, पुलिस एवं समाज उनके साथ है, और उन्हें न्याय दिला कर ही रहेंगे।
कमलजीत कौर के अनुसार जिस तरह से प्रितपाल कौर की पत्नी ने अभी कड़ा कदम उठाया है, अखबारों में बयान दिया है यदि यह बात वह आज से 16 साल पहले की होती तो परिवार को बुरा अंजाम नहीं भुगतना होता।
कमलजीत कौर के अनुसार हर महिलाओं को तकनीकी रूप से सक्षम होना चाहिए और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान छुपाते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव डीजीपी एसएसपी तक अपनी बातें पहुंचानी चाहिए।
कमलजीत कौर के अनुसार यदि न्याय चाहिए और न्याय के साथ खड़े होना है तो हर महिला बेटी को अपनी झिझक त्याग कर सच के साथ डटे रहना चाहिए। तभी समाज से अन्याय व्यभिचार का खात्मा होगा।
Comments are closed.