RANCHI-सीएम हेमंत सोरेन से मिले मंत्री बन्ना गुप्ता, पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश पुनः लागू करने का किया अनुरोध
RANCHI
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हमेशा से पुलिसकर्मियों के हक और अधिकार की आवाज उठाते रहते हैं इसी क्रम में आज उन्होंने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः लागू कराने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन, सरायकेला खरसावां के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः लागू कराने का अनुरोध किया था।
बता दें कि तत्कालीन रघुवर दास की सरकार ने इस व्यवस्था को बंद कर दिया था जिससे पुलिसकर्मियों में घोर निराशा थी और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर इसे पुनः चालू करने का अनुरोध किया था ताकि उनके परिवार को इसका लाभ मिल सके।
इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्री बन्ना गुप्ता को आश्वस्त किया है कि इस मामले में जल्द ही सकारात्मक कार्यवाई करेंगे।
Comments are closed.