JAMSHEDPUR -आधुनिक पावर में हुआ 200 लोगों का टीकाकरण
कर्मचारियों की स्वास्थ सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता : प्रबंध निदेशक
JAMSHEDPUR
आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड द्वारा जिला प्रशासन, सरायकेला-खरसावां के सहयोग से बुधवार को कंपनी परिसर में कोविड19 के संक्रमण से बचने के लिए 200 कर्मचारियों को टीका लगाया गया।
बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के अलावा कांट्रेक्टर के कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया गया। एकदिवसीय टीकाकरण अभियान के तहत सभी लाभुकों को कोविशील्ड वैक्सीन लगायी गयी। आधुनिक पावर के प्रबंध निदेशक प्रकाश तिवारी ने सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल का उनके सहयोग के लिए सहृदय धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपने वक्तव्य ने श्री तिवारी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी की स्वास्थ सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता है।
टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सरायकेला- खरसावां की मेडिकल टीम सहित कम्पनी के मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार सोनी, अरुण कुमार, डॉ. जी पी मुर्मू और संजीत सिन्हा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
Comments are closed.