बुधवार को 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिनमें 28 राज्य मंत्री,15 लोगों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है जिनमें से 7 का प्रमोशन हुआ है जबकि 12 मंत्रियों की हुई छुट्टी
नरेंद्र मोदी—प्रधानमंत्री, कार्मिक, पेंशन, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष
कैबिनेट मंत्री
राजनाथ सिंह- रक्षा
अमित शाह- गृह और सहकारिता
नितिन गडकरी- परिवहन और राजमार्ग
निर्मला सीतारमण- वित्त और कार्पोरेट मामले
नरेंद्र सिंह तोमर– कृषि
एस जयशंकर- विदेश मंत्री
अर्जुन मुंडा– आदिवासी मामले
स्मृति ईरानी–महिला एवं बाल कल्याण
पीयूष गोयल– वाणिज्य, उद्योग, उपभोक्ता मामले और कपड़ा
धर्मेंद्र प्रधान– शिक्षा, उद्यम और कौशल विकास
प्रह्लाद जोशी– संसदीय मामले, कोयला और खनन
नारायण राणे- लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योग
सर्बानंद सोनोवाल– पोर्ट, शिपिंग, जलमार्ग और आयुष
मुख्तार अब्बास नक़वी–अल्पसंख्यक मामले
वीरेंद्र कुमार– सामाजिक न्याय
गिरिराज सिंह–ग्रामीण विकास और पंचायती राज
ज्योतिरादित्य सिंधिया–नागरिक उड्डयन
आरसीपी सिंह- इस्पात
अश्विनी वैष्णव– रेलवे, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी
पशुपति कुमार पारस– खाद्य प्रसंस्करण
गजेंद्र सिंह शेखावत– जलशक्ति
किरेन रिजिजू- न्याय और कानून
आरके सिंह- ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा
हरदीप सिंह पुरी– पेट्रोलियम, गैस, आवास एवं शहरी विकास
मनसुख मांडविया– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक
भूपेंद्र यादव– पर्यावरण एवं वन, जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं रोज़गार
महेंद्र नाथ पांडे–भारी उद्योग
पुरुषोत्तम रुपाला– पशुपालन, मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन
जी. किशन रेड्डी– पर्यटन एवं संस्कृति
अनुराग ठाकुर- सूचना प्रसारण, खेल और युवा मामले
Comments are closed.