JAMSHEDPUR -भक्ति क्लब ने गरीब परिवार की बेटी के विवाह में बढ़ाया मदद का हाथ,
जरूरी सामान सहित उठाया राशन और टेंट-लाइट का ख़र्च, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी रहे मौजूद
JAMSHEDPUR
हरहरगुट्टू के भक्ति क्लब ने रविवार को गरीब परिवार की बिटिया के विवाह में सामाजिक सरोकार की पूर्ति करते हुए अप्रतिम उदाहरण पेश किया है। सीपी टोला निवासी बिटिया रानी कुमारी के विवाह में कई जरूरी सामान के अलावे राशन सामग्री से लेकर टेंट और लाईट तक के खर्चे की जिम्मेदारी भक्ति क्लब के सदस्यों ने उठाया। इस मुहिम में क्लब के सदस्यों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्वयं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी पहुंचे थे। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए भक्ति क्लब के सदस्यों के प्रति आभार जताया और विवाह के लिए रानी कुमारी को आशीष प्रदान किया। इस विवाह कार्य में सीपी क्लब के अनुरोध पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिला परिषद सुदीप्तो डे राणा, किशोर यादव सहित भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद ने भी बढ़चढ़कर सहयोग सुनिश्चित किया। कुणाल षाड़ंगी ने इस शास्वत प्रयास के लिए भक्ति क्लब के सदस्यों सहित बढ़चढ़कर सहयोग करने वाले महानुभावों की सोच को सराहा। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी परिवार की नहीं बल्कि समाज की जिम्मेदारी है। बेटियों की पढ़ाई से लेकर विदाई तक में सक्षम लोगों को सहयोग का हाथ बढ़ाना चाहिये। कहा कि साक्षर बेटियाँ दो परिवारों का भविष्य सँवारेंगी जिससे समाज में परिवर्तन संभव होंगे। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। भक्ति क्लब के अध्यक्ष बिट्टू शाह के नेतृत्व में क्लब के सदस्य सुभाष यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, रोहित शाह, संदीप शर्मा, मयंक पाठक, शंभू साह ,पप्पू शर्मा, सुमित ठाकुर, राजकुमार, विकास शर्मा, अमन ठाकुर, सन्नी शाह, वरिष्ठ समाजसेवी बलराम ठाकुर ,मुरारीलाल भालोटिया ,वरुण झा, प्रमोद शाह, कृष्णा शंकर शर्मा,धनंजय ठाकुर,अभय साह एवं अन्य ने उल्लेखनीय सेवा कार्य सुनिश्चित किया। कार्यक्रम संचालन राकेश यादव ने किया।
Comments are closed.