JAMSHEDPUR। मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्धारा एक जरूरतमंद परिवार को दो कमरे का नया प्रारूप से घर बना कर दिया जायेगा। प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर एक सप्ताह तक आयोजित हुए कार्यक्रम के समापन पर इसका निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ सेवा के साथ किया गया।
बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन मे रहने वाले बुजुर्गाे को शाम का नाश्ता कराया गया। इससे एक दिन पहले आनंद सब के लिए कार्यक्रम का आयोजन शिशु भवन कदमा मे किया गया। जहाँ बच्चो के साथ केक कटिंग कर नास्ता कराया गया। बच्चो के साथ खुशी के कुछ पल बिता कर शाखा के सदस्य काफी खुश थे और ये कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की बात कही।
इस कार्य को सफल बनाने मे शाखा अध्यक्ष सुगम सरायवाला, शाखा सचिव रवि कुमार गुप्ता, शाखा उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अनुज अग्रवाल आदि का योगदान दिया
Comments are closed.