JAMSHEDPUR- भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने विधायक सरयु राय पर बोला बड़ा हमला, खाद्य आपूर्ति विभाग में हुए घोटाले का राज्य सरकार से जांच की मांग की।
जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री राकेश सिंह ने जमशेदपुर पुर्वी के विधायक सरयु राय के घोटाला सबंधित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार शाम प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि पुर्वी के विधायक हमेशा सुर्खियों मे बने रहने के लिए छपास रोग से ग्रसित हैं। राकेश सिंह ने सवाल उठाया कि विधायक जी को अपने विधायक और मंत्री रहते खाद्य आपूर्ति विभाग में हुए पत्रिका घोटले की जाँच की माँग भी स्वतंत्र ऐजेंसी से कराने की क्यों नहीं करते? तथाकथित ईमानदार विधायक जी उसकी चर्चा भी कही नही करते हैं। उन्होनें सवाल उठाया कि उन्होंने किसके अनुमति से नियम 235 को शिथिल कर 245 का सहारा लिया था। इसके लिए केबिनेट या वित्त विभाग से सहमति ली थी क्या। बिना टेंडर विभागीय मंत्री द्वारा नामित आनंद कुमार से दूरभाष वार्ता कर प्रतिमाह 261793/- मासिक प्रकाशन और वितरण कार्य के लिए भुगतान कैसे कर दिया। तत्कालीन मंत्री जी को ये भी बताना चाहिए की कौन है आनंद कुमार ,और उसका तत्कालीन मंत्री जी और उनके संस्था युगांतर भारती से क्या संबंध है। राकेश सिंह ने माँग कि है कि अपने निजी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पे रख कर सरकारी पैसे के हुए लुट की जाँच होनी चाहिए।
राकेश सिंह ने राज्य की वर्तमान सरकार से आग्रह किया है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में हुए इन घोटाले की निष्पक्ष जाँच करे। जिससे कि कई तथाकथित ईमानदार चेहरे बेनकाब हो सके।
Comments are closed.