JAMSHEDPUR-ट्विटर के माध्यम से हो रही जन सेवा लोगो का हो रहा कल्याण,जिला प्रशासन कर रहा जरूरतमंद को सहयोग।
JAMSHEDUR
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार की ट्विटर पर सक्रियता इन दिनों चर्चाओं में है। दिनेश कुमार लगातार जनहित के मुद्दों को उठाने के साथ ही लोकोपयोगी योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष की ट्वीट पर जरूरतमंद को मदद दिलाने के प्रयास पूर्ण ट्वीट पर जिला प्रशासन भी संज्ञान ले रही है, और जरूरतमंद को मदद पहुँचाया जा रहा है, अमूमन ट्वीट होने के 48 घन्टो के अंदर ही मामलों में समाधान हो रहे हैं। दिनेश कुमार ने बागबेड़ा नया बस्ती निवासी अखिलेश सिंह, सोनारी बुधराम, गोलमुरी के टुइलाडुंगरी निवासी सुष्मिता कालिंदी, बालीगुमा निवासी सरोज देवी,छोटा गोविंदपुर निवासी कविता देवी के राशनकार्ड सम्बंधित समस्याओं के अलावे सोनारी के बुधराम बस्ती निवासी कमलेश्वरी देवी के लिए विधवा पेंशन निर्गत करने विषयक ट्वीट करते हुए जिला उपायुक्त सूरज कुमार एवं पीआरडी से जरूरी सहयोग के लिए आग्रह किया था। सभी आवेदनों पर विभाग ने संज्ञान लेकर आवेदकों के नाम योजनाओं से जोड़ दिया। आवेदकों ने जिला प्रशासन एवं भाजपा नेता दिनेश कुमार के प्रति आभार जताया है। इधर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया और कहा कि लोगो की अपेक्षाओ को पूर्ण करना है सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला प्रशासन का कार्य है, परस्पर सहयोग एवं समन्वय ही लोगो को सुविधा दिलाने में सहायक होता है।
Comments are closed.