DEVGHAR – 26 जून को एम्स ओपीडी का ऑनलाइन उद्घाटन:- उपायुक्त
संथाल परगना आयुक्त ने एम्स ओपीडी का किया निरीक्षण...
.
संथाल परगना, प्रमंडल के आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप के आगमन पर देवघर परिसदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस अधीक्षकधनजंय कुमार सिंह द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया। इसके अलावे देवघर आगमन के पश्चात आयुक्त श्री चंद्र मोहन कश्यप द्वारा एम्स परिसर का निरीक्षण कर आगामी 26 जून को एम्स ओपीडी के उद्घाटन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायज लिया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा उद्घाटन को लेकर किए जाने वाले कार्यों को लेकर एम्स एवं जिला स्तर के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
एम्स ओपीडी भवन का निरीक्षण करते हुए संथाल परगना आयुक्त श्री चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप द्वारा एम्स निर्देशक व चिकित्सकों की टीम से की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा करते हुए ओपीडी रजिस्ट्रेशन ब्लॉक एवं मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत हुए। इस दौरान मौके पर उपस्थित उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा उद्घाटन से जुड़ी जानकारियों के साथ एम्स ओपीडी भवन से संबंधित सुविधाओं और की गई व्यवस्थाओं से संथाल परगना आयुक्त को अवगत कराया गया। इसके अलावे एम्स ओपीडी भवन का निरीक्षण के क्रम में संथाल परगना आयुक्त द्वारा एम्स परिसर के अन्य भवनों के साथ चल रहे विभिन्न कार्यों के अलावा उद्घाटन को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को ससमय तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 26 जून को अपराहन 01:00 बजे वर्चुअल रूप से एम्स ओपीडी का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के अलावा भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों आदि उपस्थित रहेगें।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमा शंकर प्रसाद सिंह, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व चिकित्सकों की टीम आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.