जमशेदपुर : मानगो स्थित विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल एवं जमशेदपुर आब्सटेट्रिक्स एवं गायनोकोलॉजी सोसाइटी (जोग्स) के संयुक्त तत्वावधान में पीसीओएस एवं किशोरियों में होनेवाली अन्य शारीरिक समस्याओं के विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया. इसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. आशा गुप्ता एवं डा. रंजना जोशी ने जानकारी दी. स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा. निधि श्रीवास्तव के अतिथियों का स्वागत किया.
वेबिनार में डा. रंजना जोशी ने पीसीओएस महिलाओं में होनेवाली होनेवाली समस्याओं की जानकारी दी. डा. आशा गुप्ता ने स्लाइड के माध्यम से रोग की पहचान, कारण तथा उपचार की जानकारी दी. उन्होंने किशोरियों को शारीरिक स्वच्छता एवं खानपान के भी कई टिप्स दिये. प्रश्नोत्तरी सेशन में किशोरियों के कई प्रश्न किये, जिसका उत्तर दोनों चिकित्सकों ने दिए. जिन्हें डॉक्टर से दिखाने की आवश्यकता महसूस हुई, उन्हें डॉ के पास जाने की सलाह भी दी. वेबिनार में 100 से अधिक छात्रा, उनकी माताएं और स्कूल की शिक्षिकाएं शामिल हुईं. धन्यवाद ज्ञापन डा. निधि श्रीवास्तव ने किया.
Comments are closed.