DEVGHAR –साइबर ठगी में छह युवक धराए, 12 मोबाइल,19 सिम व दो एटीएम कार्ड जब्त

132
AD POST

देवघर जिले में सक्रिय साइबर ठगी मामले के आरोपितों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है गुजरात पुलिस ने देवघर पुलिस की मदद से शनिवार को एक साइबर ठगी के आरोपित को गिरफ्तार किया है इसके अलावा देवघर पुलिस ने पांच अन्य साइबर ठगों को ने पकड़ा है। इन लोगों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 19 सिम व दो एटीएम कार्ड किया है।
गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपित शिवशंकर मंडल के खिलाफ गुजरात के पाटन जिला अंतर्गत वराही थाने में 22 सितंबर 2019 को साइबरस्पेस ठगी का मामला दर्ज हुआ था वह अब तक फरार चल रहा था वहीं एक अन्य आरोपित योगेश कुमार के खिलाफ भी छह फरवरी 2019 को मोहनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी वहीं एक अन्य आरोपित नितेश मंडल के खिलाफ दो अक्टूबर 2020 को साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया था वह भी अब तक फरार था चार थाना क्षेत्र से पकड़े गए आरोपित I
छह साइबर ठगी के आरोपितों को जिले के चार थाना क्षेत्रों से पकड़ा गया है एसपी धनंजय कुमार सिंह को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी इसी सूचना पर साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक व घोरमारा, रिखिया थाना क्षेत्र के ठढ़ीयारा, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के एकद्वारा व चितरा थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपितों में योगेश मंडल मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा, अर्जुन मंडल बांक, इंद्रदेव मंडल रिखिया थाना क्षेत्र के ठढ़ीयारा, शिवशंकर मंडल मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के एकद्वारा व नितेश मंडल चितरा थाना क्षेत्र के असनबनी गांव का रहने वाला है। पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है वहीं इन सभी से साइबर ठगी के अवैध कारोबार के बारे में पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी दल में साइबर थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार, पुलिस निरीक्षक संगीता कुमारी, एसआइ रुपेश कुमार, मनोज मुर्मू, मो. अफरोज, संगीता रजवार, हरिश कुमार सिंह, अघनु मुंडा, पुष्पेश्वर दास, आतिश कुमार, अवधेश बाड़ा आदि शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More