JAMSHEDPUR-सम्पूर्ण लॉक डाउन को लेकर ADM पहुंंचे अंतरराज्यीय, अंतरजिला चेक पोस्ट व शहरी क्षेत्र में अधिकारियों ने चलाया जांच अभियान

168
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गृह विभाग द्वारा जारी सम्पूर्ण लॉक डाउन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिले के अधिकारी भ्रमणशील रहकर जांच अभियान चला रहे हैं। इस क्रम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, नंदकिशोर लाल द्वारा चाकुलिया के बेंद चेकपोस्ट व अंतर राज्यीय सीमा बहरागोड़ा में बंगाल से सटे बरशोल तथा ओडिशा से सटे जामसोला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लेते हुए सम्पूर्ण लॉक डाउन के दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया । डीसीएलआर धालभूम, रविन्द्र गागराई ने बिरसानगर थाना क्षेत्र, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा पारडीह चेकपोस्ट व पोटका सीओ सह बीडीओ ने रसुनचोपा चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन का जायजा लिया तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सड़कों पर निकले लोगों को जारी गाइडलाइंस के पालन को लेकर सख्त हिदायत दी गई। कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को हर हाल में सावधान रहने एवं सम्पूर्ण लॉक डाउन गाइडलाइन का पालन करने की चेतावनी दी गई। पदाधिकारियों ने कहा कि छोटी सी लापरवाही या शिथिलता बड़ी भयावह हो सकती है, जिलेवासी सतर्क और सजग रहें तथा लॉक डाउन के अनुपालन में जिला प्रशासन का सहयोग करें ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More