कमल की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी से मिले सांसद

66

 

संवाद  जादूगोड़ा   21-02-2015

जादूगोड़ा राजकॉम चिटफंड घोटाला का मुख्य आरोपी कमल सिंह , दीपक सिंह एवं अन्य एजेंटो की जल्द गिरफ्तारी को लेकर जमशेदपुर के सांसद विदूत वरन महतो के साथ राजकॉम निवेशक संघ के सदस्यो ने जाकर शिक्रवार को सीनियर एसपी से मिलकर कारवाई करने की मांग की एवं सांसद ने एसपी से कहा की इनकी गिरफ्तारी के लिए एक अलग टिम बनाया जाए एवं इसमे सभी पुलिस अधिकारी जमशेदपुर के रहे एवं यह टिम जल्द से जल्द इन घोटालेबाजों की गिरफ्तारी करे , वहीं सीनियर एसपी ने भी सांसद को भरोसा दिया की जल्द से जल्द टिम का गठन कर इन घोटालेबाजों को गिरफ्तार करेगी वहीं सांसद ने निवेशको से वादा किया है की जबतक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती है हम चेन से नहीं बैठेंगे ।

वहीं सांसद ने एसपी से जादूगोड़ा के व्यवसायी अनिल गुप्ता हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा एवं हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग किया इस पर एसएसपी ने सांसद को भरोसा दिया की कुछ सुराग मिला है एवं हत्यारो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होगी सांसद के साथ युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रत्न महतो , ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश साव , जिला महामंत्री भाजपा ज्योतिका चक्रवर्ती ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा एवं ढेर सारे संघ के सदस्य मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More