संवाददाता जामताड़ा
सरकार को आंकड़ा चाहिए वह पूर्ण हो चूका है बावजूद इसके जो भी पार्टी में आना चाहे आ सकता है. भाजपा का दरवाजा खुला हुआ है. आनेवालों पर किसी तरह कि पाबंदी नहीं है. वैसे सरकार पूरी तरह से सुरक्षित और पूर्ण बहुमत में है. यह कहना है है सूबे के खाध्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय का.
मंत्री सरयू राय रविवार को केबिनेट कि बैठक में शामिल होने के लिए दुमका जाने के क्रम में जामताड़ा में पत्रकारों से सरकार के सन्दर्भ में कहा कि उपराजधानी में बैठक कि परम्परा को जारी रखा गया है यह एक अच्छी पहल है. दुमका उपराजधानी है और उसे प्रतिष्ठा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही उपराजधानी में सरकार के अन्य उपक्रम कि शुरुआत होगी. कद के हिसाब से ओहदा नहीं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति कोई नाराजगी नहीं है, दरिद्र नारायण कि सेवा का मौका मिला है. उन्हें भरपेट भोजन मिले और जीवन स्तर में सुधर आये यह प्रयास जारी रहेगा.
कांग्रेस के कुछ विधायक कि ओर से पार्टी में शामिल होने के प्रयास और सरकार में एक मंत्री पद खली रहने के सवाल पर सरयू ने कहा कि यह सीएम का विशेषाधिकार है इस पर टिपण्णी करना जल्दबाजी होगी. वैसे सरकार के मजबूती के लिए जो आंकड़ा चाहिए वह पूर्ण है फिर दरवाजा कहा है जो आना चाहता है आ सकता है. अपने विभाग के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागीय अधिकारी के साथ बैठक किया जायेगा और सरकारी पक्ष तथा जनता पक्ष के बिच तालमेल बिठाकर कार्ययोजना तैयार कि जायेगी.
Comments are closed.