JAMSHEDPUR-कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा हाउस टू हाउस सर्वे
JAMSHEDPUR
राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं द्वारा सघनता से हाउस टू हाउस सर्वे कार्य चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं इस उद्देश्य से सर्वे टीम जांच किट के साथ सुदूर गांवों में जाकर RAT जांच कर रही है। आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया है जो ग्रामीण महिला व पुरूष के आक्सीजन लेवल की पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच कर रही है। साथ ही घर घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर रही है।
■ सर्वे टीम कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी ग्रामीणों को कर रही जागरूक
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीणों को जागरूक कर रही है l ग्रामीणों को समूह में रहने पर मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा हाथों को साबुन/हैंडवाश/सैनीटाईजर से धोने के लिए जागरूक कर रही है l साथ ही कोरोना के लक्षण यथा- खांसी, सर्दी, बुखार, बदन दर्द सिरदर्द एवं थकान, दस्त, पेट में ऐठन, स्वाद या गंध ना पहचानना, सांस लेने में तकलीफ होने पर अविलम्ब कोरोना जाँच करवाने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना का टीका लेने के लिए भी जागरूक किया जा रहा।
■ जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 के उपचार हेतु उपलब्ध कराया जा रहा मेडिकल किट
हाउस टू हाउस सर्वे कार्य के दौरान कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों के जांच के अलावे पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जेएसएलपीएस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टीम के द्वारा आमजनों का कोविड-19 जांच भी किया जा रहा है तथा जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 के उपचार हेतु मेडिकल किट उपलब्ध करवाते हुए होम आइसोलेशन से संबंधित सभी गाइडलाइन की जानकारी भी दे रही है। वहीं संक्रमितों की सूची होम आइसोलेशन सेल को भी उपलब्ध कराया जाता है जिसमें चिकित्सक भी शामिल हैं।टीम द्वारा कोरोना संक्रमितों के उपचार हेतु आवश्यक परामर्श के साथ साथ नियमित पर्यवेक्षण करते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए जिससे संक्रमण का प्रसार नहीं हो इसकी जानकारी दी जाती है।
Comments are closed.