JAMSHEDPUR -PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मनाया सेवा दिवस।
JAMSHEDPUR
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफल 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भिन्न भिन्न जगहों पर मास्क एवं सेनीटाइज वितरित कर मनाया सेवा दिवस। अपने संबोधन में कुणाल षाड़ंगी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इस कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हर तरह के बचाव के प्रयास केंद्र सरकार कर रही है। हम सभी कार्यकर्ताओं को इसे ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता है तभी हम कोरोना पर विजय पा सकते हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा इस कार्य को किया भी जा रहा है।प्रधानमंत्री जी के इसी विचार को आज आगे बढ़ाते हुए पोटका विधानसभा अंतर्गत करनडीह चौक एवं हरहरगुट्टू घाघीडीह एवं सोमाई झोपड़ी मैं ग्रामीणों के बीच जागरूकता के साथ-साथ सैनिटाइज एवं मास्क वितरित किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित रहे क्षेत्र के जिला पार्षद सुदीप्तो दे राणा घाघीडीह मंडल के मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा उर्फ बॉबी, घाघीडीह भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता लाल, पंचायत समिति सदस्य राजू पात्रों, सोमू भूमिक, रिपोन दास, ईश्वर सोरेन, एवं देव तुल्य कार्यकर्ता गण।
Comments are closed.