JAMSHEDPUR -पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की चिंता की, भाजपा ने जताया आभार।
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए पीएम केयर फंड से शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक के मदद के एलान पर भाजपा ने हर्ष जताते हुए स्वागत किया है। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए देश के भविष्य की चिंता की है। उन्होंने कहा कि अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता, 23 वर्ष होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये, मुफ्त शिक्षा, यूनिफॉर्म, मुफ्त बीमा की व्यवस्था का निर्णय देश के भविष्य को मजबूत सुरक्षा प्रदान करेगा।
वहीं, जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल में अपनों को खो चुके बच्चों की पीड़ा को महसूस कर बड़ी राहत दी है। कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का ध्यान रखने के लिए पीएम केयर्स फंड से उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य व ₹ 10 लाख की आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत बहुत साधुवाद। कोरोना से प्रभावित बच्चों के लिए ऐसे निर्णय उन्हें मजबूती प्रदान करेगा। देश के भविष्य को सुरक्षित करने में इस फैसले के दीर्घकालिक परिणाम होंगे।
Comments are closed.