जमशेदपुर। साकची के युवा व्यवसायी संदीप अग्रवाल के लिए वैलेंनटाईन डे काफी खास महत्व रखता है क्योंकि प्यार करने वाले दिन ही उनके नये जीवन की शुरूआत हुई थी यानि कि वैंलेनटाईन डे से एक दिन पहले किस्स डे 13 फरवरी को संदीप की शादी हजारीबाग के सीमा अग्रवाल के साथ रिफ्रयूजी काॅलोनी में हुई थी। 2007 में 13 फरवरी को शादी के बंधन में संदीप और सीमा बंधे थे। इस दिन को वे दोनों काफी खास मानते हैं। आज उन्होंने बताया कि उनकी एक छह वर्षीय बेटी है। पहले भगवान की पूजा करते हैं उसके बाद शादी की साल गिरह या वैंलेंनटाईन डे की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते हैं। संदीप के पिता का नाम देवकीनंदन अग्रवाल और सीमा के पिता का नाम ओमप्रकाश अग्रवाल है।
Comments are closed.