DUMKA: दुमका स्थित ऑब्जर्वेशन होम में गैंगरेप के आरोपी नाबालिग के फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे ऑब्जर्वेशन गृह में हड़कंप मच गया। नाबालिग लड़के को बीते 17 अप्रैल को पाकुड़ से दुमका लाया गया था और एहतियात के तौर पर उसे ऑब्जर्वेशन होम के एक कमरे में क्वारन्टीन किया गया था। गुरुवार की सुबह जब नाबालिग के कमरे को खोला गया तो कमरे में गमछे से उसकी लटकती हुई लाश मिली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी ऑब्जर्वेशन होम पहुँचे और मामले की छानबीन की। डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। डीएसपी ने कहा कि पाकुड़ जिले में एक महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में कुछ आरोपी कोविड-19 पॉजिटिव थे। हालांकि नाबालिग कोविड का मरीज नही था फिर भी एहतियात के तौर पर उसे अलग कमरे में बंद रखा गया था।
बता दें कि पाकुड़ जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत एक गांव में बीते 15 अप्रैल को एक 35 वर्षीय महिला के साथ 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। जिसमें मृतक नाबालिग भी शामिल था। मामला दर्ज होने के बाद पाकुड़ पुलिस ने मामले में शामिल सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमे 8 आरोपी सहित पीड़ित महिला भी कोविड पॉजिटिव पाई गयी थी। नाबालिग होने की वजह से उसे 17 अप्रैल को दुमका स्थित ऑब्जर्वेशन होम लाया गया था
Comments are closed.