जमशेदपुर।
कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में इंसिडेंट कमांडर, नगर निकाय पदाधिकारी व ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया, साथ ही हाट बाजार, दुकान व अन्य सार्वजनिक स्थलों में सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुपालन की जांच की गई। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों को दंडित करते हुए जुर्माना की राशि वसूली गयी एवं मास्क पहनने की हिदायत दी गयी। इस दौरान पदाधिकारियों के द्वारा मास्क पहनने एवं सामजिक दूरी का अनुपालन करने की आमजनों से अपील की गयी ।
अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद व एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल द्वारा टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के बीच मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं डीसीएलआर रविन्द्र गागराई द्वारा टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद मार्केट में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 2 दुकानों को 3 दिनों के लिए सील किया गया । साथ ही कार्यपालक दंडाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर सविता टोपनो द्वारा बिष्टपुर में 5 दुकानों को 72 घंटे के लिए सील करने की कार्रवाई की गई। उक्त सभी दुकानों के स्टाफ ने मास्क नहीं पहना था जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई । पटमदा सीओ सी एस तिवारी ने कटिन चौक, चाकुलिया बीडीओ श्री देवलाल उरांव ने चाकुलिया में हाट बाजार, बीडीओ पोटका ने हाता चौक तथा अन्य सभी बीडीओ/सीओ/इंसिडेंट कमांडर द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की जांच की गई ।
Comments are closed.