DUMKA
JMM के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सह पार्टी के केन्दीय उपाध्यक्ष साइमन मरांडी का निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. सोमवार रात कोलकाता के आर एन टाइगर अस्पताल में उन्होंने अन्तिम सांस ली. लिट्टीपाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक साइमन मरांडी 14 मार्च को टैगोर अस्पताल भर्ती कराया था. 1977 ई. में पहला चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा था. साइमन मरांडी पांच बार 1977, 1980, 1985, 2009, 2017 में विधायक रहे हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ के हारे थे. साइमन मरांडी JMM के टिकट पर राजमहल सीट से 1989 और 1991 में सांसद रह चुके हैं. हेमंत सोरेन की सरकार में साल 2013 में मंत्री भी बनाए गए थे. साइमन मरांडी की मौत से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.
Comments are closed.