जमशेदपुर।
जमशेदपुर में बढते कोरोना सक्रमण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन कड़ाई शुरु कर दी है। उसी के तहत गुरुवार की रात मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर सिटी एसपी व एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर द्वारा शहरी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान ए डी एम ने भीड़ लग होने के कारण कई दुकानदारो को फटकार लगाई। वही बाजार मे जो लोग मास्क नही पहन रहे है उससे जुर्माना वसुला गया। यही नही जिस दुकान में भीड़ देखा गया वही पर कोविड जांच शुरु किया गयाय़
इस सबंध में ए डी एम (लॉ एण्ड ऑर्डर) नंद किशोर लाल ने बताया कि शहर मे कोरोना सक्रमितो की संख्या मे एक बार फिर बढ रहे है। उसे रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लोगो से बार बार अपील कर रहा है कि वे मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। लेकिन फिर भी लोग मान नही रहे। उसी के देखते हुए जिला प्रशासन बाजारो मे जाकर व्यापक जांच अभियान चला रहा है। जो मास्क नही पहने है और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही कर रहे है। उससे जुर्माना वसूला जा रहा है
Comments are closed.