जमशेदपुर। भुईयाडीह ग्वाला बस्ती बाबूडीह छठ घाट निवासी पंकज शाह की छोटी-छोटी 4 बेटियो के नाम पर सहारा बैंक में आखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर द्धारा 20000 का फिक्स डिपोजिट करवाया गया, ताकि आगे चलकर उनकी पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं आये। मौके पर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राकेश साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, संचालन समिति सदस्य राम गोपाल जयसवाल, लीगल एडवाइजर संजय साह, जिला उपाध्यक्ष पिंटू साव, शिक्षक राजेश प्रसाद, कमलेश साव, सिदगोड़ा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज साहू, आदित्य धनराज साह उपस्थित थे। मालूम हो कि लगभग छह माह पहले पंकज की पत्नी पूजा देवी का निधन हो गया हैं। समाज के अंतिम पंक्ती में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर उनका सर्वांगीण विकास करना जिला कमेटी का पहल लक्ष्य है।
Comments are closed.