सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्सेि’ अपने नयेपन और मनोरंजन से भरपूर कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो में रोजमर्रा के जीवन की एक ऐसी कहानी दर्शायी गयी है, जो दर्शकों को अपनी-सी लगती है और साथ ही उनमें बीते दौर का वह मीठा स्वायद भी है। चूंकि, इस साल हम सावधानी से होली मना रहे हैं, तो ऐसे में वागले होली मनाने का बड़ा ही नायाब-सा तरीका लेकर आये हैं। अनिश्चितता की इस घड़ी में वो औरों को भी यह अनूठा तरीका अपनाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं।
वंदना (परिवा प्रणति) इस साल होली मनाने के दो बड़े ही अलग तरह के आइडियाज लेकर आयी है। एक तो वह इस शो में रंग-बिरंगे ‘पौधों को रोपने’ की मुहिम लेकर आयी है। वहीं शानदार और रंगों से भरपूर होली मनाने के लिये सोसाइटी में रहने वाले हर परिवार को रंग के आधार पर खाना बनाने का काम दिया है। ये सारी चीजें और भी ज्या दा रोमांचक हो जाती हैं जब वंदना को ‘ब्लून’ रंग मिलता है और उसे समझ नहीं आता कि भला इस रंग का क्या बनाया जाये। यह देखना बड़ा ही दिलचस्पे होगा कि आखिर वह क्याउ लेकर आती है।
इस शो के आगे आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के चेहरे पर एक बड़ी-सी मुस्का न लेकर आयेंगे और यह बात समझायेंगे कि जीवन की छोटी-छोटी चीजों से भी खुशी मिल सकती है। यदि हम सब साथ हैं तो फिर इस मुश्किल को हंसते-हंसते पार कर सकते हैं।
वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं, परिवा प्रणति कहती हैं,
‘’इस शो को देखकर दर्शकों को पता चलेगा कि ऐसे मुश्किल वक्तै में अपनों के साथ होली मनाने के कई और भी तरीके हैं। इस सीक्वें स की शूटिंग करने में काफी मजा आया और इससे मुझे अपने परिवार के साथ ज्या दा बेहतर होली प्लासन करने में भी मदद मिली। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इस तरह भी होली मना सकते हैं और अपने आस-पास इतनी सारी खुशियां बांट सकते हैं। मुझे लगता है कि इस त्यौ हार को इस तरह से मनाना एक शानदार अनुभव है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं अलग तरह की लेकिन मजेदार होली का हिस्साश बन पायी। मुझे ऐसा लगता है कि जीवन की छोटी-छोटी खुशियों में खुश होना बहुत जरूरी है। साथ ही मैं चाहती हूं कि इस शो के दर्शक सावधानी के सभी उपायों के साथ होली का मजा लें।‘’
श्रीनिवास वागले की भूमिका निभा रहे अंजन श्रीवास्त व कहते हैं,
‘’होली रंगों का त्यौनहार है और इस चुनौतीपूर्ण समय ने हमें होली मनाने के अलग तरीकों ढूंढने का रास्ताा दिखलाया है। इस शो के माध्य म से मुझे भी वह मौका मिल रहा है। उन एपिसोड्स की शूटिंग का अनुभव कमाल का रहा।‘’
देखते रहिये, ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्सेह’, केवल सोनी सब पर रात 9 बजे।
Comments are closed.