JAMSHEDPUR
स्वदेशी कार्यालय बिष्टुपुर में स्वदेशी परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और धूमधम से होली मनाई गई, लोगों ने आपस में मिलकर एक दूसरों को होली थी बधाइयां दी। इस समारोह में अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदे शंकर सिंह जी, खादी ग्राम उद्योग के पूर्वी क्षेत्र के सदस्य श्री मनोज सिंह जी, अमित मिश्रा, राजपति देवी, के पी चौधरी, राजकुमार शाह, रविशंकर मिश्रा, जेकेएम राजू, विकास कुमार साहनी, देव जी, संजीत सिंह, गुरजीत सिंह, रामानंद, बंदना, हरविंदर कौर, अभिषेक बजाज, कौशल कुमार , मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.