JAMSHEDPUR
19मार्च का दिन प्राणिक हीलिंग के अनुयायीयो के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है ।आज *मॉडर्न प्राणीक हीलिंग * के जन्मदाता *मास्टर चोआ कोक सुई *को उनके चौदहवें महा समाधि दिवस पर श्रधांजलि दी गई ।
मॉडर्न प्रणिक हीलिंग जो कि ग्रंड मास्टर चोआ कोक सुई की एक ऐसी शिक्षा पद्धति है जो कि ऊर्जा विज्ञान के द्वारा मानव शरीर के अदृश्य भाग जो (केवल कर्लिन कैमेरा से ही देखा जा सकता है )भौतिक स्वरूप पर उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार वैज्ञानिक पद्धति की दवाइयाँ करती है। यही कारण है की दुनिया भर में ८० से अधिक देशों में करोड़ों लोग इस विद्या को सीखकर इसका लाभ ले रहे है । प्रणिक हीलिंग एक स्पर्श रहित पद्धति है जिसे मास्टर चोआ ने प्राकृतिक ऊर्जा को प्राचीन चित्रों, ग्रंथो , और शिक्षा को मिलाकर प्राचीन तकनीक का गहराई से शोधकर ध्यानपूर्वक विश्लेषण और प्रयोग किया और मनुष्य की शारीरिक , मानसिक एवं धार्मिक सभी तरह की शक्तियों की वृद्धी करता है । आज पूरे जमशेदपुर के निवासी भी कई प्रकार से इस पद्धति का लाभ ले रहे है । प्रणिक हीलिंग जमशेदपुर फ़ूड फ़ोर हंग्री द्वारा समय समय पर शिक्षा , रोजगार , सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई कार्य किए जाए रहे है ।प्रतिदिन 200 जरूरतमंद लोगों का मुफ़्त भोजन की व्यवस्था की जाती है।ताकि मास्टर चोआ के लक्ष्य हेवन ऑन अर्थ की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा सके ।
मास्टर चोआ का मानना था कि हम जो देते है वही हमको कई गुना वापस मिलता है । और उनकी इसी शिक्षा को मानते हुए ‘ कोविड ‘ के कारण लोगों को हुए स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निदान करने के लिए इस वर्ष प्राणिक हीलिंग के ओर से “ रक्तदान शिविर” का आयोजन रेड क्रॉस भवन सकची में किया गया । जिसकी शुरुआत ५१ प्राणिक हीलरो ने द्वि हृदय ध्यान ( ट्वीन हार्ट्स मेडिटेशन ) के साथ किया और कुल मिलाकर 165 लोगों ने रक्तदान में भाग लिया ।
Comments are closed.