जमशेदपुर। सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ भारत एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनोवेटिव आइडिया हेतु युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए एच-सोशल क्रिएटर एक सोशल इनोवेशन प्रोग्राम के 11 फाइनलिस्ट आइडिया में जमशेदपुर के एक छात्र आयुष राज ने अपना आइडिया (एप फॉर ट्रैफिक, एंबुलेंस एंड पेशेंट मॉनिटरिंग सिस्टम) पेश किया। यह आइडिया एंबुलेंस के लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम पर केंद्रित है, जिसमें स्मार्ट सिग्नल मैनेजमेंट किया जाता है और एक एप्लीकेशन की मदद से मरीज की जानकारी डॉक्टर से साझा की जाती है, जिससे मरीज के एंबुलेंस में होने के दौरान डॉक्टर उन पर पूरा ध्यान दे सकें। इस आइडिया को ज्यूरी के सदस्यों और ‘एच-सोशल क्रिएटर अवाड्र्स’ के फाइनल के दौरान उपस्थित रहे लोगों से काफी सराहना मिली। एच-सोशल क्रिएटर 2020 के ग्रैंड फिनाले के मौके पर एचएमआईएल के एमडी व सीईओ एस. एस. किम ने कहा कि प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी के अपने लक्ष्य को अपनाते हुए हम लोगों के सपनों को सच करने के लिए बेहतर परिस्थितियों के निर्माण की दिशा में काम रहे हैं। एच-सोशल क्रिएटर के दूसरे संस्करण के साथ ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का लक्ष्य भारत के युवाओं व भविष्य की अगुआ पीढ़ी को सामाजिक बदलाव के लिए आइडिया तैयार करने, उसे डेवलप करने और उनका व्यावहारिक समाधान लागू करने की दिशा में प्रयासरत करना है। मालूम हो कि ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित एच-सोशल क्रिएटर के दूसरे संस्करण के फाइनल का आयोजन किया था।
Comments are closed.