सरायकेला – ADITYAPUR औधोगिक क्षेत्र की समस्या को लेकर लधु उधोग भारती करेगा अंदोलन. HOLI MILAN समारोह में बनी रणनीति
सरायकेला।
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र 7th फेस स्थित हिमालय इंटरप्राइज के प्रांगण में लघु उद्योग भारती जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुईlबैठक में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र मेंबंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और कुछ जगह बिना स्ट्रीट लाइट के बिल मिलने पर एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क के अधूरे निर्माण एवं मरम्मत के गुणवत्ता से उत्पन्न परेशानियों पर चर्चा हुई और उद्योग निदेशक,उद्योग सचिव एवं जियाडा के रीजनल डायरेक्टर से मिलकर उनके संज्ञान में लाने पर सहमति बनीl झारखंड राज्य में नई औद्योगिक नीति लागू होने के पूर्व रांची की बैठक में जो महत्वपूर्ण सुझाव संगठन के द्वारा दी गई उसे कार्य समिति के समक्ष बताया गया जिसमें प्रमुखता से छोटे प्लॉटों के आवंटन पर बिडिंग की प्रक्रिया को समाप्त करना, रेलवे एवं अन्य बड़े औद्योगिक उपक्रम को लाने के लिए औद्योगिक पॉलिसी में प्रावधान रखने पर जोर देने की बात रखी गईl25 अप्रैल को संगठन की स्थापना दिवस मनाने पर और अप्रैल माह में सदस्यता अभियान पर जोर देने की बात की गईlबैठक के उपरांत सभी सदस्यों द्वारा होली मिलन पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी सहयोग एवं संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गयबैठक में उपस्थित थे राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनके सिंह जी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष हंसराज जैन, निवर्तमान जिला अध्यक्ष रूपेश कतरियार,जिला महासचिव समीर सिंह, कोषाध्यक्ष एस के झा,जिला उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, विनय सिंह एवं अमलेश झा, जिला सचिव राजीव शुक्ला एवं सौरभ चौधरी, अमृत राह पंकज कुमार, उदय सिंह, मनोज कुमार, अखिलेश्वर राय, चंद्र भूषण सिंह, नंदन सिन्हा, रवि सराओगी, राकेश सिंह, सैकत घोष, सौरव दास, विकास चंद् नीरू सिंहlआज की बैठक में मनोरंजन सिंह भी उपस्थित थे जिनको सदस्य बनाने की घोषणा की गईl
Comments are closed.