JAMSHEDPUR
टेल्को के बारीनगर से सटी शिवनगरी बस्ती स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर में चौबीस घन्टों के अष्टजाम सह संकीर्तन की शुरुआत मंगलवार को होगी। दो दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मंगलवार पूर्वाह्न दस बजे से वैदिक अनुष्ठान पूर्वक अखंड संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत होगी। वहीं बुधवार पूर्वाह्न ग्यारह बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण होगा। सोमवार शाम तक मंदिर समिति ने आयोजन को लेकर जरूरी बैठक किया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मंदिर की विद्युत सज्जा देखते ही बन रही है। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के ओमप्रकाश उपाध्यक्ष, भोलानाथ पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, नागेंद्र उपाध्याय, शैलेश पांडेय, प्रेम उपाध्याय, उपेंद्र उपाध्याय, प्रकाश कुमार पुरी, पंडित निरंजन उपाध्याय सहित अन्य ने बैठक कर तैयारियों का जायज़ा लिया।
Comments are closed.