शब्दों के जाल में बुनी हुई सच्चाई, आज शाम 7 बजे से देखे ‘मौका-ए-वारदात‘ सिर्फ एण्डटीवी पर,

114

आज शाम 7 बजे से देखे ‘मौका-ए-वारदात‘ सिर्फ एण्डटीवी पर

हमारे और अपराध की दुनिया के बीच बस एक ही फर्क है कि वहां असंभव भी संभव है। हम जिसे असंभव मान लेते हैं, दरअसल अपराध की दुनिया में वह हमेशा ही संभव होता है। जब भी हम अकल्पनीय अपराधों की कहानियां सुनते हैं, हम अक्सर इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यह हुआ कैसे? एण्डटीवी का नया शो, ‘मौका-ए-वारदात’ आपके लिये ऐसी ही अद्भुत अपराध की कहानियां लेकर आ रहा है जोकि आपकी कल्पना को झकझोर कर रख देगा और आपके पास उन्हें बयां करने के लिये शब्द नहीं होंगे। यह एक रोचक क्राइम सीरीज है। इसे प्रोड्यूस किया है रविराज क्रिएशंस, हेमंत प्रभु स्टूडियोज, एएंडआई प्रोडक्शंस और स्पेसवाॅकर फिल्म्स ने। ‘मौका-ए-वारदात’ का प्रसारण आज से शाम 7 बजे एण्डटीवी पर किया जायेगा। इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार होगा। हालांकि, विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर कई तरह की क्राइम सीरीज दिखायी जाती हैं, लेकिन ‘मौका-ए-वारदात’ आपके दिमाग को झकझोर कर रख देगा और सबका ध्यान अपनी ओर खींचेगाः

1. शब्दों के जाल में बुनी हुई सच्चाई कल्पना से बिल्कुल अलग होती है
‘मौका-ए-वारदात’ में रहस्यमयी आपराधिक कहानियां दिखायी जायेंगी जोकि दर्शकों को झकझोर कर रख देंगी। किसी को यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि शब्दों के जाल में बुनी हुई सच्चाई, कल्पना से बिल्कुल अलग होती है। यह एक एंथोलाॅजी सीरीज होगी, जिसमें बेहद ही हैरान कर देने वाले और वास्तविक जीवन से जुड़ी सबसे रहस्यमयी कहानियां पेश की जायेंगी। ये कहानियां अकल्पनीय घटनाओं के मोड़ से दर्शकों की धड़कनें बढ़ाने का काम करेंगी।

2.‘ये हुआ तो कैसे हुआ?’
अपराध से जुड़े शोज़ हमेशा ही दर्शकों को लुभावने लगते हैं। उन्हें यह रहस्य अपनी तरफ खींचता है कि यह किसने किया या इसके पीछे क्या वजह रही होगी। पहली बार दर्शक एक ऐसा शो देखेंगे, जिसमें बेहद ही विचित्र और असंभव से लगने वाले अपराधों को दर्शाया जायेगा। ये अपराध सारे तर्क नाकाम कर देंगे और दर्शकों को अपराध क्यों हुआ और किसने किया के बजाय यह हुआ कैसे को जानकर हैरानी होगी? आखिर यह अपराध संभव कैसे है? भला कोई कैसे इस अपराध को अंजाम दे सकता है?

3. जानी-मानी हस्तियां अपराध की उलझी हुई कहानियां पेश करेंगी
मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चैधरी एक साथ ‘मौका-ए-वारदात’ में नज़र आयेंगे। ये सभी अकल्पनीय अपराधों के रहस्यों से परदा उठाते दिखेंगे।

4.असली रोमांच मिलेगा
वास्तविक लोकेशन में इस सीरीज की शूटिंग की गयी है, जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होंगी। काल्पनिक रूप में तैयार की गयी अपराध की ये उलझी हुई कहानियां दर्शकों को रोमांचित करेंगी और उनकी कल्पनाओं को झकझोर कर रख देंगी। जैसा कि पहले कभी नहीं हुआ।

5. कोई हीरो मसीहा बनकर नहीं आयेगा। यह ‘नारी-शक्ति’ का कमाल होने वाला है
हर दिन की कहानी दमदार वीकडे एपिसोड से लैस होगी। जिसमें एक महिला नायिका उन हैरतअंगेज जघन्य अपराधों की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभाती नज़र आयेगी।

तो तैयार हो जाइये, ‘मौका-ए-वारदात’ के रोमांचक एपिसोड देखने के लिये, आज से शाम 7 बजे केवल एण्डटीवी पर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More