जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर धाम में महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सूर्य मंदिर समिति द्वारा पूरे मंदिर परिसर एवं शिवालय को बेहतर भव्य रूप में सजाया गया है। मंदिर परिसर में शिवालय की भव्य सजावट की गई है एवं मंदिर समेत मुख्य प्रवेश द्वार को फूलों व मालाओं से सजाया गया है। सूर्य मंदिर समिति ने महाशिवरात्रि पर पूजा-विधान और अनुष्ठान के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। बुधवार को सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सूर्य मंदिर समिति शिवभक्तों की सेवा में समर्पित रहेंगे। पवित्र माह सावन की तीसरी सोमवार हो या महाशिवरात्रि के पावन अवसर का विशेष दिन हो, सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं बहुत उत्साह से पूजा करने आते हैं। उन्होंने बताया कि पूजा करने आये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगाजल सहित पूजा की सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। वहीं, मधुर भक्ति संगीत क्षेत्र को भक्तिमय बनाएंगे।
Comments are closed.