टमाटर के कैरेट से छीपा कर गाड़ी के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया, झारखंड से पटना ले जाया जा रहा था
बिहार झारखंड उत्पाद चेक पोस्ट से वाहन जांच के दौरान बुधवार कि सुबह एसआई रामप्रवेश राम ने एक पिकअप वाहन बीआर 27 जीए 0499 से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। एसआई रामप्रवेश राम ने बताया कि झारखंड बासोडीह की ओर से टमाटर लोड पिकअप वाहन आ रही थी। जिसे वाहन जांच के दौरान उत्पाद चेक पोस्ट पर वाहन को रूकवाकर जांच किया। जिस दौरान टमाटर के कैरेट से छीपा कर गाड़ी के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर व पिकअप को जब्त कर थाने लाया गया।
बता दे कि शराब झारखंड से पटना जिला के दुल्हिन बाजार ले जाया जा रहा था। इसी बीच गोविंदपुर उत्पाद चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पिकअप को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक व जब्त वाहन पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कि जा रही है।
Comments are closed.