जमशेदपुर।
उत्पाद विभाग का अवैध रुप से देशी व विदेशी शराब के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह पूर्वी सिहभूम के सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली कि उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती में अवैध रुप मे महुआ शराब का भंडारण किया जा रहा है। उसी सुचना के आधार पर विभाग ने टीम गठन कर वहा पर छापामारी की गई। छापामारी क्रम में में अवैध महुआ शराब गोदामों से आपूर्ति हेतु तैयार करीब 1500 लीटर महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। हालाकि अवैध शराब कारोबारी फऱार होने में सफल रहे। उसके बाद विभाग ने 04 अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। और उन्हे पकड़ने के लिए विभाग छापामारी अभियान कर रही है।
Comments are closed.