जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा दो दिवसीय रंगोत्सव उन्नति मेला का आयोजन साकची अग्रसेन भवन में 13 एवं 14 मार्च (शनिवार एवं रविवार) को होगा। सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, कार्यक्रम संयोजक प्रीति झाझरिया एवं शाखा सचिव उषा चैधरी की देखरेख में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस रंगोत्सव उन्नति मेला को सफल बनाने के लिए मंगलवार को साकची अग्रसेन भवन में सुरभि शाखा से जुड़ी महिलाओं की एक बैठक हुई, जिसमें उन्नति मेला का पोस्टर लांच किया गया। बैठक शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए दोनो दिन मेला सुबह 10 से रात 9 बजे तक चलेगा। मेला में एक ही छत के नीचे लडडू गोपाल के पोषक, गणगौर का आइटम, रंग-पिचकारी, जवेलरी, मिट्टी के बरतन, घर के सजावट के सामान, कुर्ती, साड़ी, बेड़सीट, बड़ों से लेकर बच्चों तक के फेैसी वस्त्र आदि गिफ्ट आईटम मिलेगा। इसमें स्टाल लगाने की इच्छुक महिलाएं 7979735689 एवं 7004276994 नंबर पर सम्पर्क कर सकती हैं। बैठक में प्रमुख रूप से रूची बंसल, पारूल चेतानी, सुशीला अग्रवाल, ममता अग्रवाल, चंदा चैधरी, प्रीति, रेखा, सोनम, दीपा, निधि अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, पिंकी केड़िया, संगीता देबूका, रेश्मी अग्रवाल, माया बंसल, पिंकी रिंगसिया, रंजू अग्रवाल, सुशीला बंसल, सुमन झाझरिया, नेहा चंदूका, रूची बंसल, लखी अग्रवाल आदि मौजूद थी।
Comments are closed.