संवाददाता जामताड़ा
ग्रामीण खेल और खिलाडी के प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से जामताड़ा के शहना ग्राउंड में विवेकानंद युथ क्लब की ऒर से आयोजित की गई। अंतर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल १६ टीम हिस्सा ले रही है।
खेल का उद्घाटन स्वस्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता और जनहित विकाश फाउंडेशन के सचिव महफूज आलम ने किया। पहला मैच दुलडीह और पाकडीह टीम के विच खेला गया। मौके पर मुख्या अतिथि ने कहा की गाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है जरुरत है संसाधन की। अगर इन लोगो को पूरा मौका मिले तो यहां से भी धोनी पैदा हो सकता है
Comments are closed.