झारखंड में मधुमक्खी पलकों मदद करने के लिए और मधुमक्खी पालन को व्यवसाय बनाने के लिए, भारत के प्रमुख विज्ञान आधारित आयुर्वेदिक दिग्गुज डाबर इंडिया लिमिटेड ने रांची के बरियातू रोड स्थित वनवासी कल्याण केन्द्र मे एक वेबिनार की मेजबानी को। ये वेबिनर मधुमक्खी पलको को डाबर इंडिया लिमिटेड की ओर से बढ़ावा देने की पहल है। डाबर और विकास भारती का लक्ष्य इस प्रोग्राम के तहत राज्य में 100 मधुमक्खीयो के छत्तों का बॉक्स प्रदान करने का है। इससे लोग आय कमाकर अपने जीवन को स्थिर कर सकते है। इससे उन्हें अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जा कर नौकरी करने की ज़रूरत नहीं होगी।
इस वेबिनर मे 100 से ज्यादा मधुमक्खी पलकों ने हिस्सा लिया साथ ही कई हस्तियों ने भी इसमें भाग लिया जिसमे विकास भारती के सचिव और पद्म श्री से सम्मानित डॉ. अशोक भगत, डाबर के जैव संसाधन विकास टीम के एडवाइजर डॉ. बद्री नारायण और डाबर के जैव संसाधन विकास टीम के हेड डॉ. पंकज रतूड़ी शामिल हुए।
Comments are closed.