जमशेदपुर।
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा दो दिवसीय रंगोत्सव उन्नति मेला साकची अग्रसेन भवन में 13 और 14 मार्च को आयोजीत होगा। सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, कार्यक्रम संयोजक प्रीति झाझरिया एवं शाखा सचिव उषा चैधरी की देख रेख में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल ने देते हुए बताया कि दोनों दिन मेला यानी कि 13 और 14 मार्च सुबह 10 से रात 9 बजे तक चलेगा। मेला में एक ही छत के नीचे लडडू गोपाल के पोषक, गणगौर का आइटम, रंग-पिचकारी, जवेलरी, मिट्टी के बरतन, घर के सजावट के सामान, कुर्ती, साड़ी, बेड़सीट, बड़ों से लेकर बच्चों तक के फेैसी कपरे आदि गिफ्ट आईटम मिलेगा।
अध्यक्ष मनीष संघी ने महिलाओं को मौका देते हुए कहा कि जो महिला इसमें स्टाल लगने की इच्छुक है वो 7979735689 या 7004276994 इस नंबर पर संपर्क कर सकती है।
Comments are closed.