जमशेदपुर। गुरूवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खान के निर्देशानुसार जमशेदपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल-डीजल एवं गैस के मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन खासमहल चैक (परसुडीह) में किया गया। इस दौरान प्रखंड संयोजक सुल्तान अहमद ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि रोज-रोज पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि होने से हर सामान में महंगाई का असर पड़ रहा हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई कम करने की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। गुरूवार को प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित हुए इस पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रुप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू, प्रखंड महामंत्री आजम हुसैन, सचिव मो जावेद, राजेंद्र सिंह, गोपाल पात्रों, विनय अधिकारी, लखन सिंह, अखिलेश मिश्रा, अनामिका सरकार, सुमित्रा पांडा, सविता राय, लखन सिंह, चंचल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.