जमशेदपुर – पेट्रोल डीजल एवं गैस के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ समाजिक सेवा संघ द्वारा राहरगोरा सुभाष चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला जलाया गया। कार्यक्रम में राजेश सामंत, जेना जामूदा, भूपति सरदार, मोहन भगत, विवेक गुप्ता, मंगल शर्मा, सीताराम बास्के, धर्मचन्द शर्मा, हराधन शाहू, छोटू मोबाईल,मुन्ना चौधरी,मुकेश ठाकुर,छोटे सरदार, गुड्डू प्रसाद,दूबराज हेंबरोम,सर्वेश साह,किसन तिऊ,किसनों हेंब्रम,हीरालाल, विक्की सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.