संंवाददाता,जमशेदपुर,31 जनवरी
बागबेड़ा थाना एरिया स्थित रोड नंबर 2 निवासी देवानंद पांडेय की तिलैया के पास रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. वे बारात के साथ बिहार गए थे. वहां से वापसी के क्रम में तिलैया के पास चंदवाड़ा थाना एरिया में एक बड़े वाहन के साथ उनके वाहन की टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही उनके फैमिली मेंबर्स घटना स्थल के लिए रवाना हो गए.
रोड एक्सीडेंट में हुई मौत
जानकारी के मुताबिक देवानंद पांडेय के पास फोर व्हीलर व्हीकल विंगर है, जिसे वे खुद ही ड्राइव करते हैं. इस क्रम में वे एक बारात में शामिल होने विंगर से बिहार गए थे. फ्राइडे की रात सभी वापस सिटी लौट रहे थे. इस क्रम में चंदवाड़ा थाना एरिया में रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई. गाड़ी वे ही ड्राइव कर रहे थे.
बागबेड़ा में रहती है फैमिली
देवानंद पांडेय की फैमिली बागबेड़ा कॉलोनी में रहती है. उनके तीन बच्चे व वाइफ है. उनका छोटा भाई प्राइवेट जॉब करता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से घर में शोक का माहौल है.
Comments are closed.