JAMSHEDPUR -समाज एवं जनहित कार्य के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे – बन्ना गुप्ता
मारवाड़ी सम्मेलन कदमा शाखा के समारोह में मंत्री को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर। कोरोना संक्रमण (लॉकडाउन) के दौरान समाज एवं जनहित मे स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कदमा शाखा द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन कर मंत्री बन्ना गुप्ता का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। कदमा उलियान स्थित लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी मंदिर धर्मषाला में कदमा शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ। मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश साह एवं जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने मंत्री बन्ना गुप्ता को मोमेंटो एवं शाल
देकर सम्मानित किया। मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी समाज द्वारा किए गए अभिनंदन के लिए आभार जताया। कहा कि समाज तथा जनहित के कार्य के लिए जब भी समाज को उनकी जरूरत पडेगी वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अशोक मोदी का भी पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला महामंत्री अरूण गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष विवेक चैधरी का भी अभिनंदन किया गया। मौके पर अशोक मोदी ने भी समाज का आभार प्रकट किया और कहा कि जो जिम्मेदारी समाज ने उनको दी है उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगें। मौके पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष निर्मल काबरा, प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष अशोक भलोटिया, उपाध्यक्ष उमेश साह, लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी मंदिर के अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल, संयुक्त मंत्री बजरंग लाल, नरेश मोदी, जिला उपाध्यक्ष अरूण बांकरेवाल, जिला उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, समाजसेवी बालमुंकद गोयल, सांवरमल शर्मा, निर्मल मित्तल, महावीर गुप्ता, संतोष अग्रवाल, शम्भु मित्तल, अजय, बिमल, राजेंद्र, मुरारी लाल, पंकज छावछरिया, महावीर अग्रवाल आदि उपस्थित थे। संतोष अग्रवाल बने कदमा शाखा अध्यक्षः- कार्यक्रम समापन से पहले मौजूद सम्मेलन के सभी सम्मानित अजीवन सदस्यों ने सर्वसम्मति से संतोष अग्रवाल को कदमा शाखा का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। संतोष अग्रवाल को पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
Comments are closed.