संवादता जमशेदपुर ,२७ जनवरी
जमशेदपुर में दिन में भारी वाहनो में परिचालन से दुर्घटना की घटनाएं भी काफी हो रही हैं, लेकिन इसकी रोकथाम के कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं. मंगलबार की सुबह सिदगोड़ा थाना एरिया स्थित भुइयांडीह लिïट्टी चौक के पास बालू लदे एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और रोड जाम भी कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया, लेकिन आए दिन होने वाले इस तरह के दुर्घटना की रोकथाम को लेकर कोई उपाय नहीं किए जा रहे.
बालू लदे ट्रक ने मार दी थी ठोकर
जानकारी के मुताबिक एस कालिन्दी बाइक से जा रहे थे. इस बीच भुइयांडीह लिïट्टी चौक के पास बालू लदे एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. वे लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत कराया.
सीएम आवास वाले रोड पर इस महीने की है दूसरी घटना
बता दें कि इसी रोड में स्टेट के सीएम रघुवर दास का घर है. इस रोड से हेवी व्हीकल्स की आवाजाही होती रहती है. इससे पहले भी विद्यापतिनगर निवासी अविनाश कुमार की सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर ही रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इस महीने इस रोड पर यह दूसरी घटना है. इसके अलावा सिटी के अन्य एरिया में भी हेवी व्हीकल्स के कारण एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिला चूप है.
——————————-
Comments are closed.