ट्यूब हरिजन बस्ती बर्मामाइंस में राजकमल क्लब द्वारा आयोजित टुसू पर्व कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए ।अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की खुसी एवं उमंग मनोस्थिति से प्राप्त होती है किसी के धनवान होने से नहीं । उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी है की हम अपने उमंग एवं ख़ुशियों को निंदा रखें । उन्होंने कार्यक्रम को सराहते हुए कहा की कार्यक्रम में शामिल बच्चे, नौजवान , महिलायें एवं बुज़ुर्गों की संख्या यह बताती है कि कार्यक्रम की तैयारी के लिये कितनी मेहनत की गयी है। उन्होंने आयोजकों को बधाई भी दी। इस अवसर पर काले को शाल ओड़ाकर एवं फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर संस्था के मुखिया ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।
Comments are closed.