![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-6.22.47-AM.jpeg)
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिहभूम जिला में सहायक आयुक्त उत्पाद कोवाली थानान्तर्गत डिपासाई-रासुनचोपा गांव में छापामारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध नकली मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया है. घटनास्थल से भारी मात्रा में करीब 40 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किये गये हैं. हालांकि आबाकरी टीम के पहुंचने की सूचना के बाद शराब बनाने वाले व बिक्रते भागने में सफल हो गये हैं. विदेशी शराब कारमेल समेत शराब उत्पाद से जुड़े अन्य अवैध उत्पाद प्रदर्श बरामद कर जब्त किया है. इस सम्बंध में आबकारी थाना साकची में अज्ञात अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. इस सम्बंध में जानकारी देते हुये सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की ओर से छापेमारी की गयी थी. बरामद शराब की कीमत करीब पौने दो लाख रुपये बतायी गयी है.
![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-6.22.47-AM.jpeg)
Comments are closed.