JAMSHEDPUR -“TSDPLके मजदूरों व फैन्स क्लब के सदस्यों ने राकेश्वर पांडेय का किया अभिनंदन”

347

JAMSHEDPUR

‘टी0 एस0 डी0 पी0 एल0’ के कर्मचारियों एवं ‘राकेश्वर पाण्डेय फैन्स क्लब’ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से क्लब के अध्यक्ष एवं यूनियन नेता त्रिदेव सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पांडे जी के आवास पर पहुंचकर विभिन्न कंपनियों के लगातार अध्यक्ष चुने जाने पर उनका विशाल फूलों का माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर उनका भब्य अभिनंदन व स्वागत किया। इस अवसर पर मजदुर नेता राकेश्वर पाण्डेय व अध्यक्ष त्रिदेव सिंह ने ‘फैन्स क्लब’ के नए सदस्यों को फैन्स क्लब की सदस्यता माला पहनाकर दिलाई एवं श्री पाण्डेय जी ने कहा – मजदूरों की ताकत उसकी एकजुटता होती है,मैं भी आपलोगों की भावनाओं को समझता हूँ, बहुत जल्द टी0 एस0 डी0 पी0 एल0 में लंबे अरसे से कार्यरत ठेककर्मियों को स्थायी करने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी ,प्रबंधन से मेरी लगातार बातचीत चल रही है। मेरे छोटे भाई फैन्स क्लब के अध्यक्ष व यूनियन नेता त्रिदेव सिंह लगातार बहुत अच्छा सकारात्मक दिशा में कार्य कर रहे है।

यूनियन नेता त्रिदेव सिंह व कर्मचारियों ने टिनप्लेट की चिकित्सा सुविधा, सी0 आर0 प्लांट में बस सेवा अविलंब चालु कराने एवं ठेककर्मियों को स्थायी करने का आग्रह पाण्डेय जी से किया था।

अभिनन्दन करने वालों में त्रिदेव सिंह, बंसीधर सिंह, मनोज सिंह, उपेन्द्र राय,प्रमोद उपाध्याय,रंजन दुबे, संजय दुबे,अरबिंद दुबे, बिनोद पाण्डेय,  आलोक कुमार, संजय रावल, संजय कुमार,राहुल तिवारी,पप्पू दुबे, अरुण दुबे,राकेश कुमार,गोविन्द लाल,सुशील कुमार,राहुल शर्मा, अभिषेक मिश्रा,अभय पाठक, अमर नाथ, अनूप तिवारी, आलोक सिंह, संजय सिंह,महेंद्र कुमार,वरुण दुबे,सियावर तिवारी,अभिशोलम बारा,सुमित बाग़, एम0 दिनेश,रोहन मिश्रा,सरोज पाण्डेय, हेमंत कुमार राय,बिशाल, रवि सिंह,प्रकाश शर्मा इत्यादि भारी संख्या में फैन्स क्लब के युवा सदस्य व कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More