JAMSHEDPUR।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अतर्गत डिस्ट्रिक्ट न्युक्लियस टीम ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाबनी का दौरा किया। उक्त दल के द्वारा सबसे पहले उपचारित कुष्ठ रोगियों का वेलिडेशन किया गया।वहाँ पर जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने सभी कुष्ठ संधारण पंजीओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उनके द्वारा संदिग्ध कुष्ठ रोगियों का संधारण पंजी को अघ्तन करने का निर्देश दिया गया। उसके बाद टीम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए आम्बेडकर कुष्ठ आश्रम, मुसाबनी तथा दीनबन्धु कुष्ठ आश्रम, कुलड़िहा-पोटका मे कुल 35 कुष्ठ रोगियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। जिले के फिजियोथेरेपिस्ट राज कुमार मिश्रा के द्वारा उन्हें सेल्फ केयर की भी जानकारी दी गई। उन्हें गर्म चीजों को हाथों न पकड़ने तथा ठण्डे मे आग सेकने मे सावधानी बरतने को बोला गया। अचिकित्सा सहायक अजय कुमार तथा बिनोद कुमार ने जरूरतमंदों के बीच दवाओं का वितरण किया।उक्त दल मे इसके अलावा संजय चटर्जी, मनोज कुमार उपस्थित थे।
Comments are closed.